दिल्ली: जीपीएस की वजह से एटीएम उखाड़कर भी नहीं ले जा पाए बदमाश
नारायणा इलाके में बदमाशों ने एक कार चोरी करने के बाद आंध्रा बैंक का एटीएम भी उखाड़ लिया। सही समय पर मालिक को कार चोरी होने की जानकारी मिल गई और उसने जीपीएस की मदद से न केवल कार का पीछा किया बल्कि उसका इंजन भी बंद कर दिया। कार का इंजन बंद होने के बाद वह से आरके पुरम क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बलेरो और एटीएम को जब्त कर फरार बदमाशों की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार हरमेंद्र सिंह (61) सपरिवार राजौरी गार्डन में रहता है। उसका ट्रांसपोर्ट का कारोबार है और उसका कार्यालय नारायणा इलाके में है। उसके कर्मचारी भगवान कुमार ने 16 फरवरी की देर रात ढाई बजे उसे फोन कर बताया कि कार्यालय के बाहर खड़ी बलेरो कार चोरी हो गई है। कार में जीपीएस लगा हुआ था। उसने अपने मोबाइल पर जीपीएस की मदद ली तो पता चला कि बदमाश कार को लेकर धौला कुंआ के पास से गुजर रहे हैं। उसने तुरंत अपने बेटे भवनीत के साथ कार से बदमाशों का पीछा किया।
थोड़ी देर बाद बदमाश कार को लेकर आरके पुरम इलाके में पहुंच चुके थे। हरमेंद्र ने जीपीएस की मदद से कार के इंजन को बंद कर दिया और पीछा करते हुए आरके पुरम पहुंच गए। सेक्टर 13 पालिका भवन के पास कार खड़ी थी। कार में कोई मौजूद नहीं था। जांच करने पर कार के पिछले हिस्से में आंध्रा बैंक का एक एटीएम और स्प्रे का डिब्बा पड़ा था। उसने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की। इस दौरान पता चला कि बदमाश नारायणा इलाके से आंध्रा बैंक का एटीएम एक बलेरो कार पर लादकर भागे हैं। पुलिस ने कार और एटीएम को जब्त कर लिया। नारायाणा पुलिस ने हरमेंद्र के बयान पर मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है