मोबाइल बरामद, शरजील के आतंकी संगठन से प्रभावित होने की आशंका

 


मोबाइल बरामद, शरजील के आतंकी संगठन से प्रभावित होने की आशंका


नई दिल्ली। देशविरोधी भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार जेएनयू के छात्र शरजील इमाम से शुक्रवार को खुफिया विभाग, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त पूछताछ की। अपराध शाखा के सूत्रों के मुताबिक, शरजील इमाम बहुत ही कट्टर प्रवृति का है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि वह किसी आतंकी संगठन से प्रभावित तो नहीं है। शुक्रवार देर शाम तक की पूछताछ में उसने किसी संगठन से प्रभावित होने की बात को कबूल नहीं किया था।


 

अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बिहार के जहानाबाद में काको स्थित घर से दिल्ली पुलिस ने शरजील का मोबाइल जब्त कर लिया है। पुलिस ने शरजील की उसके परिजनों से बात कराई थी। उसने बताया था कि घर में उसका मोबाइल कहां रखा है। उसके परिजनों ने दिल्ली से बिहार गई अपराध शाखा की टीम को मोबाइल दे दिया। पुलिस का मानना है कि शरजील के मोबाइल से कुछ अहम सुराग हाथ लग सकते हैं। भड़काऊ भाषण वाला वीडियो भी मिल सकता है। इधर, पुलिस ने शरजील के मुनिरका स्थित कमरे से उसका लैपटॉप बरामद कर लिया। हालांकि इसे पुलिस खोल नहीं पा रही है।
अपराध शाखा के अधिकारियों का कहना है कि शरजील भारत की किसी भी पार्टी को पसंद नहीं करता है। वह देश का विभाजन कराने वाले मोहम्मद अली जिन्ना को पसंद करता है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उसके पास हर बात का जवाब है। इसे वह तर्क के साथ प्रस्तुत करता है। पुलिस की जांच में यह बात सामने आ चुकी है कि पीएफआई के लोगों ने शरजील से शाहीन बाग के मंच पर संपर्क किया था। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या शरजील पीएफआई के उस सदस्य को पहले से जानता है, जिसने उससे संपर्क किया था।